।। शब्द-बैकुंठ ।।


















बादल
चुप होकर बरसते हैं
मन-भीतर
स्मृति की तरह

सुगंध
मौन होकर चूमती है
प्राण-अन्तस
साँसों की तरह

उमंग
तितली-सा स्पर्श करती है
मन को
स्वप्न-स्मृति की तरह

विदेश-प्रवास की
कड़ी धूप में
साथ रहती है
प्रणय-परछाईं

सितारे
अपने वक्ष में
छुपाए रखते हैं प्रणय रहस्य

फिर भी
आत्मा जानती है
शब्दों के बैकुंठ में है
प्रेम का अमृत ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सूरीनाम में रहने वाले प्रवासियों की संघर्ष की गाथा है 'छिन्नमूल'

पुष्पिता अवस्थी को कोलकाता में ममता बनर्जी ने सम्मानित किया

।। अनुभूति रहस्य ।।