।। क्रिया-कर्म ।।


आदमी
आहिस्ता-आहिस्ता
खत्म करता है
एक स्त्री के भीतर का
स्त्रीत्व

चूमता है देह
सोख लेता है
देह का देहपन
कि धूमिल होने लगता है
स्त्री का स्त्रीत्व

धीरे-धीरे
काटता-छाँटता है दिमाग
तराशता है दिल
उसकी उम्र ढलने से पहले ही
कुतरता है आत्मा
कि आत्महीन होकर
गिर जाती है अपनी ही देह-भीतर
                       लाश की तरह

जैसे उसकी देह ही
ताबूत हो उसका ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सूरीनाम में रहने वाले प्रवासियों की संघर्ष की गाथा है 'छिन्नमूल'

पुष्पिता अवस्थी को कोलकाता में ममता बनर्जी ने सम्मानित किया

।। अनुभूति रहस्य ।।