।। प्रेम की हथेली ।।


















घड़ी में
जागता है समय
स्मृतियों का

प्रिय की साँसों में
            उसकी साँसें

अपनी आँखों में
जोड़ लिए हैं उसने
प्रिय के नयन
जी-जीवन जुड़ाने के लिए

प्रिय की सुगंध को
         सहेज लाई है
         सामानों में …
कि वे जीवित स्वप्न बन गए
और प्रिय के पहचान की सुगंध
प्रणय-अस्मिता के लिए

कि अब
उसके सामान और वह
प्रिय की पहचान दे रहे हैं
प्रेम की हथेली की तरह ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सूरीनाम में रहने वाले प्रवासियों की संघर्ष की गाथा है 'छिन्नमूल'

पुष्पिता अवस्थी को कोलकाता में ममता बनर्जी ने सम्मानित किया

।। अनुभूति रहस्य ।।