।। आत्मीय शब्द ।।


















ओठों को बोलने से पहले
शब्द का अर्थ चाहिए ।
ऊँगलियों को स्पर्श से पहले
आवेग की गति चाहिए ।

ह्रदय को धड़कने से पहले
देह चाहिए ।
पाँव को चलने से पहले
रास्ता चाहिए ।

रास्ते से पहले तक
घर जैसी आत्मीय मंज़िल चाहिए ।
मंज़िल से पहले
जीवन चाहिए ।

जीवन से पहले ज़िंदगी की जरूरत चाहिए ।
जरूरत से पहले जीवन की ज़िंदगी चाहिए ।
जैसे जीने के लिए प्यार का विश्वास
और उसकी शक्ति चाहिए;
जैसे बीज को पेड़ बनने से पहले
धरती, सूरज और पानी चाहिए;
वैसे ही अपने से पहले
मुझे तुम चाहिए ।

तुम्हारे तुम से ही
मेरा 'मैं' बनेगा
तुममें जीने के लिए
तुमसे जीने के लिए ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सूरीनाम में रहने वाले प्रवासियों की संघर्ष की गाथा है 'छिन्नमूल'

पुष्पिता अवस्थी को कोलकाता में ममता बनर्जी ने सम्मानित किया

।। अनुभूति रहस्य ।।