।। समय के विरुद्ध ।।

























रेत में
चिड़िया की तरह
उड़ने के लिए फड़फड़ाती ।

नदी में
मोर की तरह
नाचने के लिए छटपटाती ।

आकाश में
मछली की तरह
तैरने के लिए तड़पती ।

विरोधी समय में
मनःस्थितियाँ जागती हुई
जीती है अँधेरे में
उजाले के शब्द के लिए ।

शब्द से फैलेगा उजाला
अँधेरे समय के विरुद्ध ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सूरीनाम में रहने वाले प्रवासियों की संघर्ष की गाथा है 'छिन्नमूल'

पुष्पिता अवस्थी को कोलकाता में ममता बनर्जी ने सम्मानित किया

।। अनुभूति रहस्य ।।